धनबाद : बाइक से युवक को धक्का लगने के बाद छाताबाद में फिर भिड़े दोनों पक्षों के लोग

बताया जाता है कि शाम छह बजे पांच-छह बाइक से कुछ युवक मेला देख कर छाताबाद गांव तेजी से बाइक चलाते हुए लौट रहे थे. इसी दौरान घर के बाहर खड़े परेश सिंह को बाइक से धक्का लग गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 24, 2024 4:30 AM
an image

धनबाद : टुंडी थाना क्षेत्र के छाताबाद में मंगलवार की शाम छह बजे बाइक से एक व्यक्ति को धक्का लगने के बाद फिर दोनों पक्षों के लोग भिड़ गये. इससे स्थिति तनावपूर्ण हो गयी. सूचना मिलते ही डीएसपी राजेश कुमार व टुंडी पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया. घटना में घायल परेश सिंह को इलाज के लिए टुंडी सीएचसी भेजा गया है.

कैसे हुई घटना

बताया जाता है कि शाम छह बजे पांच-छह बाइक से कुछ युवक मेला देख कर छाताबाद गांव तेजी से बाइक चलाते हुए लौट रहे थे. इसी दौरान घर के बाहर खड़े परेश सिंह को बाइक से धक्का लग गया. इससे वह जख्मी हो गये. इस घटना के बाद फिर से दोनों पक्षों के बीच तनाव उत्पन्न हो गया. दोनों पक्षों के लोग भिड़ने लगे. इसकी सूचना मिलते ही टुंडी थाना से लौट रहे डीएसपी राजेश कुमार तत्काल घटनास्थल पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया. घटना के बाद छाताबाद में टुंडी पुलिस कैंप कर रही है.

Also Read: धनबाद : हल्के बादल छाने न्यूनतम तापमान चार डिग्री चढ़ा, आज से फिर गिरेगा तापमान

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version