10 से 15 प्रतिशत तक ज्यादा माइलेज देगी आपकी कार, बस ड्राइविंग के वक्त सिर्फ इन 5 बातों का रखें ध्यान…

कार का माइलेज बढ़ाना हर कार मालिक का सपना होता है और बढ़ती पेट्रोल की कीमतों के बीच यह सपना पूरा करना भी जरूरी हो गया है. अगर आप अपनी कार का माइलेज बढ़ाना चाहते हैं, तो इन 5 आसान टिप्स को अपना सकते हैं:

By Abhishek Anand | December 31, 2023 5:31 PM
an image

1. सही स्पीड में चलाएं कार

कार का माइलेज कम होने की सबसे बड़ी वजह गलत स्पीड में ड्राइविंग करना है. ट्रैफिक से भरी सड़क पर आप कम स्पीड में ड्राइव करते हैं जिससे माइलेज कम मिलती है. लेकिन अगर आप हाईवे या एक्सप्रेसवे पर ड्राइविंग कर रहे हैं तो कार की स्पीड 60-70 किलोमीटर प्रति घंटा रखने में अच्छी माइलेज मिलती है.

2. सही गियर पर चलाएं कार

अगर कार को सही गियर पर चलाया जाए तो कार जबरदस्त माइलेज देती है. साथ ही गियरबॉक्स में गड़बड़ी आने का झंझट भी कम होता है. अगर कार हाई स्पीड में लो गियर या कम स्पीड में ऊंचे गियर पर चलती है तो उससे कार के इंजन पर दबाव बढ़ता है माइलेज कम हो जाती है. इसलिए कार को हमेशा सही गियर पर चलना चाहिए.

3. बार-बार ब्रेक दबाने से बचें

माइलेज चाहिए तो बार-बार ब्रेक दबाने से बचें. इसका सबसे बेहतर तरीका है कि सामने वाली गाड़ी से उचित दूरी बनाकर चलें. सामने स्पीड ब्रेकर या अवरोध दिखने के पहले ही स्पीड कम कर लें ताकि ब्रेक कम दबाना पड़े.

4. क्रूज कंट्रोल का करें इस्तेमाल

गाड़ियों में काफी लंबे समय से क्रूज कंट्रोल फीचर आ रहा है. इस फीचर से आप स्पीड को सेट करके गाड़ी चला सकते हैं. हाईवे और खुली सड़कों पर आप क्रूज कंट्रोल का इस्तेमाल कर सकते हैं, इससे माइलेज अच्छा मिलेगा.

5. आराम से बढ़ाएं स्पीड

कार की स्पीड को बार-बार अचानक कम या ज्यादा न करें. अचानक स्पीड कम या ज्यादा करने से कार अच्छा माइलेज नहीं देती. गाड़ी को एक ही लेन में बनाए रखें, इससे स्पीड बनी रहेगी. इन टिप्स को अपनाकर आप अपनी कार का माइलेज 10-15% तक बढ़ा सकते हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version