कांडी (गढ़वा), उपेंद्र नारायण : गढ़वा जिले के कांडी थाना क्षेत्र का रहने वाला 21 वर्षीय रवि सोन नदी में डूब गया. रवि पतरिया पंचायत के शिवरी गांव निवासी अरविंद सिंह का पुत्र है. घटना रविवार की सुबह तकरीबन 11 बजे की है, लेकिन सोमवार सुबह तक उसके शव का पता नहीं चल सका है. जानकारी के अनुसार शिवरी गांव से दुर्गा पूजा महोत्सव को लेकर कलश यात्रा निकाली गयी थी. सभी कलशधारियों ने सोन नदी से अपने-अपने कलश में अभिमंत्रित जल भरा, इसी दौरान रवि अपने दो दोस्तों के साथ सोन नदी में स्नान करने के लिए चला गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वह सोन नदी के बीच में चला गया और डूबने लगा. मौके पर कोई तैराक नहीं था कि उसे बचाया जा सके और अंत में वह लापता हो गया. लापरवाही इसे भी कहा जा सकता है कि कलश यात्रा या जल उठाव के वक्त सोन नदी घाट पर कोई प्रशासन नहीं था. इधर युवक के डूबने की खबर पूरे थाना क्षेत्र में आग की तरह फैल गई.
संबंधित खबर
और खबरें