बरेली के युवक ने सोशल मीडिया पर लिखा ‘आई लव फिलिस्तीन’, हिंदू संगठन की शिकायत पर जांच में जुटी पुलिस

फिलिस्तीन और इजराइल के बीच युद्ध से दुनिया के अमन पसंद लोग परेशान हैं. लोग युद्ध खत्म होने के लिए प्रार्थना कर रहे हैं. वहीं कुछ लोगों के कारण माहौल खराब हो रहा है. बरेली में फिलिस्तीन और इजराइल युद्ध को लेकर सोशल मीडिया पर कई दिन से रार शुरू हो गई है.

By Sanjay Singh | October 15, 2023 7:01 AM
feature

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली जनपद में फिलिस्तीन और इजरायल युद्ध को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार विवादित टिप्पणी सामने आ रही हैं. शहर के एक प्रसिद्ध डॉक्टर ने पहले एक धर्म विशेष के खिलाफ टिप्पणी की थी, जिसके चलते जमात रजा ए मुस्तफा की शिकायत पर कोतवाली थाना क्षेत्र की चौकी चौराहा चौकी प्रभारी हरीकिशोर मौर्य की तरफ से डॉक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी. वहीं अब कैंट थाना क्षेत्र के नवी नगर गांव निवासी एक युवक पर फिलिस्तीन के सपोर्ट में सोशल मीडिया पर विवादित टिप्पणी का आरोप लगा है. सोशल मीडिया पर आरोपी ने आई लव फिलिस्तीन लिखा है. इसकी शिकायत हिंदू संगठन के पदाधिकारियों ने शनिवार को पुलिस से की. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. इस मामले में इंस्पेक्टर कैंट से जानकारी की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने व्यस्त होने के कारण जानकारी देने में असमर्थता जताई. इससे पहले लखीमपुर खीरी में तैनात बरेली निवासी सिपाही की फेसबुक वॉल पर फिलिस्तीन के संगठन हमास के समर्थन में चंदा मांगने का आरोप लगा था. इस मामले में साइबर सेल की टीम जांच कर रही है. हालांकि, आरोपी सिपाही ने बच्चे की गलती से पोस्ट होने की बात कही है. इसके अलावा फतेहगंज पूर्वी थाना क्षेत्र के जमीदरान निवासी फैजुल सिद्दीकी पर फिलिस्तीन के नाम पर चंदा मांगने का आरोप लगा. उसके खिलाफ हिंदू संगठन के लोगों ने सोशल साइट एक्स पर ट्वीट कर शिकायत की. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. फिलिस्तीन और इजराइल के बीच युद्ध से दुनिया के अमन पसंद लोग परेशान हैं. लोग युद्ध खत्म होने के लिए प्रार्थना कर रहे हैं. वहीं कुछ लोगों के कारण माहौल खराब हो रहा है. बरेली में फिलिस्तीन और इजराइल युद्ध को लेकर सोशल मीडिया पर कई दिन से रार शुरू हो गई है.


शिव सेना ने प्रदर्शन कर हमास समर्थकों के खिलाफ की कार्रवाई की मांग

शिव सेना की बरेली इकाई ने शनिवार को माहौल खराब करने वाले लोगों पर कड़ी नाराजगी जताते हुए कार्रवाई की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया और नारेबाजी की. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा.

Also Read: Aaj Ka Rashifal 15 अक्तूबर रविवार 2023: मेष से लेकर मीन राशि, इनका नवरात्रि पर चमेकगा भाग्य, आज का राशिफल

शिव सैनिकों ने ज्ञापन में कहा कि आतंकवादियों ने इजरायल पर हमला किया है. इसकी सभी कड़ी निंदा कर रहे हैं. आतंकवादियों की इस कार्रवाई से भारत के साथ ही दुनिया के अन्य देशों ने भी कड़ा विरोध किया है. मगर, भारत में बैठे कुछ आतंकवाद समर्थक हमास का समर्थन कर रहे हैं. पार्टी ने ऐसे लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की. इस दौरान शिव सेना के जिला प्रमुख दीपक पाठक समेत तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे.

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version