ओडिशा के औद्योगिक जिला झारसुगुड़ा में स्वास्थ्य सुविधाएं अपने लचर स्थिति में है. आलम यह है कि जिले का सबसे बड़ा अस्पताल मुख्य हास्पिटल में बिस्तरों की जबरदस्त किल्लत है. नतीजतन मरीजों को फर्श पर लेटकर इलाज कराने को मजबूर होना पड़ रहा है. इस अस्पताल पर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए पूरा जिला निर्भर है. सरकारी योजनाओं का लाभ भी इसी अस्पताल से मिलता है. सैकड़ों लोग रोजाना इलाज कराने आते हैं. बिस्तरों की संख्या कम होने की बात पहले भी सामने आ चुकी है इसके बावजूद बेड की संख्या यहां नहीं बढ़ायी जा रही. अस्पताल में मेडिसीन, महिला व प्रसूति विभाग में सर्वाधिक भीड़ रहती है. जिले के सीएचसी में मरीजों को भर्ती करने की पर्याप्त सुविधा नहीं होने के कारण ज्यादातर मरीज यहां आते हैं. प्रसुति के लिऐ आने वाली र्गभवती महिलाओं को सीएचसी में भर्ती कर उनका इलाज नहीं हो पाने से सभी जिला हास्पिटल भेज दिया जाता है. जिले के लखनपुर, कोलाबीरा, किरमिरा व लखनपुर ब्लाक में स्थित स्वास्थ केन्द्र को भी यही हाल है.
संबंधित खबर
और खबरें