झारखंड: तेलांगना में फंसे श्रमिक, मदद मांगने पहुंचे तो अपमानित कर भगा दिया

तेलांगना में झारखंड के 18 श्रमिक फंस गये. जब काफी समय तक कोई सहायता नहीं मिली तो उन्होंने नजदीकी पुलिस स्टेशन जाकर मदद लेना चाहा. लेकिन, मजदूरों का आरोप है कि इनको वहां से अपमानित कर भगा दिया गया.

By SurajKumar Thakur | June 2, 2020 3:15 PM
feature

तेलांगना में झारखंड के 18 श्रमिक फंस गये. जब काफी समय तक कोई सहायता नहीं मिली तो उन्होंने नजदीकी पुलिस स्टेशन जाकर मदद लेना चाहा. ये सभी श्रमिक इटुनगरम थाना पहुंचे लेकिन इनको वहां से भगा दिया गया. पास के एक गांव में रात बिताना चाहा तो वहां से भी भगा दिया गया. अब सभी लोग सड़क में जंगली इलाकों से होते हुये झारखंड की चल पड़े हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version