Video : 60-40 का विरोध : 72 घंटों के आंदोलन के बाद क्या होगी छात्रों की रणनीति

झारखंड में 72 घंटों के महाआंदोलन का आयोजन किया गया. जिसमें पहले सीएम आवास का घेराव, फिर मशाल जुलूस और फिर झारखंड बंद.

By Raj Lakshmi | April 20, 2023 5:14 PM
an image

छात्र एक लंबे समय से नियोजन नीति का विरोध करते आ रहे हैं. इसे लेकर झारखंड में 72 घंटों के महाआंदोलन का आयोजन किया गया. जिसमें पहले सीएम आवास का घेराव, फिर मशाल जुलूस और फिर झारखंड बंद. इसका व्यापक असर पूरे झारखंड में देखने को मिला. लेकिन राज्य सरकार ने छात्रों के आंदोलन पर अबतक कुछ भी नहीं बोला है. ऐसे मे बातचीत करते हैं आंदोलनकारी छात्रों से और जानते हैं उनकी अगली रणनीति क्या रहेगी.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version