Home Badi Khabar सीवान में हैवान बना सनकी बाप! अपने ही 4 बच्चों की टांगी से काटकर की हत्या

सीवान में हैवान बना सनकी बाप! अपने ही 4 बच्चों की टांगी से काटकर की हत्या

0
सीवान में हैवान बना सनकी बाप! अपने ही 4 बच्चों की टांगी से काटकर की हत्या

https://www.youtube.com/watch?v=pVCW6UK_RGg

घटना बिहार के सीवान जिला स्थित भगवानपुर इलाके की है. यहां अवधेश चौधरी नाम के आदमी ने अपने पांच बच्चों और पत्नी पर टांगी से जानलेवा हमला किया. इस हमले में 18 साल की ज्योति कुमारी, 14 साल के अभिषेक कुमार, 10 साल के मुकेश कुमार और 12 साल के नितेश की दर्दनाक मौत हो गई. हत्या के पीछे की वजह और भी हैरान करने वाली है. बकौल अवधेश, सोमवार की देर रात खाना खाने के बाद वो घर के बाहर टहल रहा था. तभी उसके मन में क्या आया उसने टांगी से अपने बच्चों और पत्नी पर हमला कर दिया. आधे घंटे तक मौत का तांडव मचाने के बाद वो खून से सनी टांगी के साथ घर के बाहर खड़ा हो गया. शोर सुनकर पड़ोसी बाहर आये लेकिन ऐसा दृश्य देख कर हर कोई सिहर गया.

Posted By- Suraj Thakur

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version