आमिर खान के होने वाले दामाद नुपुर शिखारे का सुष्मिता सेन संग है खास कनेक्शन, कमाई के लिए करते हैं ये काम

आमिर खान और रीना दत्ता की बेटी आयरा खान आज शादी के बंधन में बंध जाएगी. एक्ट्रेस अपने बॉयफ्रेंड नुपुर शिखारे संग शादी रचाने वाली है. आइये जानते हैं उनके होने वाले पति के बारे में...

By Ashish Lata | January 3, 2024 3:13 PM
an image

Who is Ira Khan Husband To Be Nupur Shikhare: खान परिवार में बेटी आयरा खान की शादी का जश्न शुरू हो गया है! जी हां, आमिर खान और रीना दत्ता की बेटी 3 आज अपने बॉयफ्रेंड नुपुर शिखारे से शादी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. आयरा खान और नुपुर शिखारे ने पिछले साल सितंबर में एक-दूसरे संग सगाई की थीं. सबसे पहले एक सपोर्ट्स इवेंट के दौरान नूपुर ने उन्हें प्रपोज किया था. बाद में उन्होंने सोशल मीडिया पर उन्हें हां कह दिया. नुपुर शिखारे का जन्म 17 अक्टूबर 1985 को पुणे में हुआ था. एस.डी. से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद नुपुर आर.ए. से बैचलर्स की पढ़ाई पूरी की. वह एक हिंदू परिवार से हैं. उनकी मां, प्रीतम शिखारे, एक डांस टीचर हैं. नुपुर एक सेलिब्रिटी फिटनेस ट्रेनर हैं और पिछले कुछ समय से आयरा को ट्रेनिंग दे रहे हैं. एक सेलिब्रिटी फिटनेस ट्रेनर होने के नाते, नुपुर ने बॉलीवुड फिल्म स्टार आमिर खान को भी ट्रेनिंग देते हैं. इतना ही नहीं, नूपुर सुष्मिता सेन को भी फिट रखने में उनकी मदद करते हैं. सिर्फ एक फिटनेस ट्रेनर ही नहीं, नूपुर को डांस करना भी पसंद है और उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर टाइगर श्रॉफ और ऋतिक रोशन के गाने ‘वॉर’ से जय जय शिव शंकर पर डांस करते हुए एक वीडियो शेयर किया है.

Also Read: Ira Khan Wedding: कौन हैं आमिर खान के होने वाले दामाद नुपुर शिखारे, सुष्मिता सेन संग है खास कनेक्शन

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version