UP Board Result: यूपी बोर्ड के दसवीं के परिणाम में आगरा के केंद्रीय कारागार में निरुद्ध 4 बंदियों ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा में सफलता प्राप्त की है. वहीं दसवीं में प्रथम स्थान पाने वाले वीरू और जितेंद्र का कहना है कि केंद्रीय कारागार में अभिषेक बच्चन की फिल्म दसवीं की शूटिंग हुई थी इसके बाद उन्होंने भी मन बना लिया के इस बार परीक्षा देनी है और अच्छे अंको से उसमे सफलता प्राप्त करनी है. ऐसे में उन्होंने केंद्रीय कारागार के डीआईजी आरके मिश्र को इस बारे में बताया तो उन्होंने केंद्रीय कारागार अधीक्षक आलोक सिंह को निर्देश दिए और बंदियों को 2 अध्यापक भी मुहैया करा दिए जो उन्हें परीक्षा की तैयारी कराते थे और शिक्षा से संबंधित उनकी सभी समस्याओं का समाधान करते थे. वीरू ने बताया कि मैंने जब अभिषेक बच्चन की फिल्म की शूटिंग देखी तो मेरा मनोबल बड़ा और मैंने तैयारी शुरू कर दी. वीरू ने बताया कि इससे पहले जब उनके घर वाले पढ़ने के लिए कहते थे तो वह लोग बिल्कुल भी ध्यान नहीं देते थे। लेकिन एक फिल्म ने हमारी जिंदगी बदल दी. वहीं वीरू को दसवीं में 600 में से 402 अंक प्राप्त किए हैं और जितेंद्र ने 600 में से 383 अंक प्राप्त किए हैं. वहीं दो और बंधुओं ने इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की है जिसमें बंदी केरन सिंह को 500 में 240 अंक मिले हैं और कमल को 500 में से 210 अंक प्राप्त हुए हैं.
संबंधित खबर
और खबरें