Agra News: रोमांच का सफर करने को वंदे भारत में सवार हुए आगरावासी, देखें Video

Agra News: देश की सबसे तेज चलने वाली वंदे भारत ट्रेन का रोमांचक सफर शुरू हो गया. इस रोमांचित सफर का गवाह बनने के लिए आगरा से सैकड़ों की संख्या में लोग ट्रेन में सवार हुए. केंद्र सरकार में विधि एवं कानून राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाई.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 3, 2023 6:33 PM
an image

Agra News: आगरा. देश की सबसे तेज चलने वाली वंदे भारत ट्रेन का रोमांचक सफर शुरू हो गया. इस रोमांचित सफर का गवाह बनने के लिए आगरा से सैकड़ों की संख्या में लोग ट्रेन में सवार हुए. केंद्र सरकार में विधि एवं कानून राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. जिसके बाद आगरा कैंट से वंदे भारत ट्रेन रवाना हुई. आगरा की राजा मंडी स्टेशन पर 2 मिनट रुकने के बाद ट्रेन दिल्ली के लिए निकल गई. इस दौरान ट्रेन का आगरा कैंट पर जोरदार स्वागत किया गया. ट्रेन के अगले हिस्से को फूलों से पूरी तरह से लाद दिया गया. तमाम जनप्रतिनिधि आगरा की क्षेत्रीय जनता और रेलवे के तमाम अधिकारी भी इस दौरान ट्रेन का सफर करने के लिए पहुंचे. उत्तर प्रदेश में वंदे भारत की यह दूसरी ट्रेन है जो भोपाल से दिल्ली के लिए चलेगी. इस ट्रेन का संचालन हफ्ते में 6 दिन होगा शनिवार को इसका संचालन बंद रहेगा.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version