
Agra News Updates: ताजनगरी आगरा में पेट्रोल की कीमत 100 रुपए प्रति लीटर के पार जा पहुंची है. कीमतों में इजाफे का चौतरफा विरोध हो रहा है. शुक्रवार को समाजवादी पार्टी ने भी गांधीगिरी वाले अंदाज में पेट्रोल की बढ़ती कीमतों का विरोध किया. राजपुर चुंगी स्थित पेट्रोल पंप पर सपा के जिलाध्यक्ष मधुसूदन शर्मा और महानगर अध्यक्ष वाजिद निसार ने चालकों को गुलाब देकर विरोध जताया. सपा नेताओं ने पेट्रोल की आसमान छूती कीमतों को लेकर भाजपा सरकार को जनविरोधी करार दिया. कहा कि पेट्रोल की बढ़ती कीमतों से जनता त्रस्त हो गई है. जनता इसका करारा जबाव देगी.