Agra Yamuna Flood: आगरा में यमुना नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. वर्तमान की स्थिति में यमुना का जलस्तर 499.2 पहुंच गया है. जिसकी वजह से यमुना नदी का पानी ताजमहल के पीछे स्थित दीवार से लग गया है. और यमुना पार स्थित मेहताब बाग और व्यू पर भी यमुना का पानी पहुंच गया है. ऐसे में जिला प्रशासन ने मेहताब बाग और ताज व्यू पॉइंट पर पर्यटकों के प्रवेश पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया है. जब तक यह पानी कम नहीं होता. कोई भी पर्यटक इस बार को पर नहीं जाएगा.
संबंधित खबर
और खबरें