आलिया भट्ट के Met Gala 2024 लुक का हर कोई हुआ कायल, फैंस बोले- प्यारी प्रिंसेस…

Met Gala 2024: मेट गाला 2024 में आलिया भट्ट ने हुस्न की बिजलियां गिराई. सब्यसाची की ओर से डिजाइन की गई ग्रीन साड़ी में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही थी. जिसने भी आलिया के इस लुक को देखा, वो दीवाना हो गया.

By Ashish Lata | May 7, 2024 2:08 PM
an image

Met Gala 2024: इस साल के मेट गाला में आलिया भट्ट ने रेड कार्पेट पर अपनी स्टाइल स्टेटमेंट से दर्शकों के दिलों को जीत लिया. सब्यसाची की ओर से डिजाइन की गई ग्रीन साड़ी में एक्ट्रेस काफी ग्लैमरस लग रही थी. अनाइता श्रॉफ अदजानिया द्वारा स्टाइल की गई, आलिया की साड़ी रत्नों से सजी हुई थी और इसमें 23 फुट की ट्रेन थी, जो ‘स्लीपिंग ब्यूटीज: रीवाकिंग फैशन’ थीम पर बेस्ड थी. आलिया के लुक से खुश एक यूजर ने लिखा, ”एक देसी महिला वर्ल्डवाइड रेड कार्पेट पर सभी विदेशी को अपने स्टाइलस्टेटमेंट से मात देती है.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”आलिया भट्ट कितनी खूबसूरत लग रही हैं… उनपर ये साड़ी जच रही है.” इस साल मेट गाला में आलिया भट्ट का आना सरप्राइज जैसा था. वोग के साथ एक इंटरव्यू में, ‘राजी’ स्टार ने बताया कि उन्होंने अपनी दूसरी मेट गाला के लिए सब्यसाची को ही क्यों चुना. एक्ट्रेस ने बताया, “जिस चीज ने मुझे इस लुक की ओर आकर्षित किया, वह इसकी यूनिकनेस थी.

Also Read- Met Gala 2024: आलिया भट्ट ने मेट गाला के रेड कार्पेट पर गिराई हुस्न की बिजलियां, ग्रीन साड़ी में दिखाई भारतीय संस्कृति

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version