अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन से पहले, अमिताभ बच्चन ने कथित तौर पर 15 करोड़ रुपये का एक प्लॉट खरीदा है. मेगास्टार उत्तर प्रदेश से ताल्लुक रखते हैं और उनकी जड़ें राम नगरी में हैं. इस वक्त यूपी में जमीनों और प्लॉटों की कीमतें आसमान छू रही हैं. दावा किया जा रहा है कि बिग बी 10,000 वर्ग फुट के प्लॉट में एक भव्य घर बनाने की योजना बना रहे हैं. बिग बी ने जमीन सरयू में खरीदी है. डेवलपर के अनुसार, यह प्लॉट लगभग मंदिर से 15 मिनट की दूरी पर है और हवाई अड्डे से आधे घंटे की दूरी पर है. इस परियोजना के मार्च 2028 तक पूरा होने और पांच सितारा पैलेस होटल बनने की उम्मीद है. द सरयू में अपने निवेश के बारे में बोलते हुए बिग ने कथित तौर पर हिदुस्तान टाइम्स को बताया, “मैं अयोध्या में द सरयू के लिए द हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा के साथ इस यात्रा को शुरू करने के लिए उत्सुक हूं. एक ऐसा शहर जो मेरे दिल में एक विशेष स्थान रखता है.” बिग बी ने कहा, अयोध्या में रहना मेरे लिए काफी अच्छा होने वाला है, क्योंकि यहां राम लला के दर्शन होते रहेंगे. परंपरा और आधुनिकता देखने को मिलेंगी. राजधानी में अपना घर बनाने के लिए उत्सुक हूं.”
Viral Video: मुर्गा-मुर्गी का रोमांटिक Kiss, वायरल वीडियो ने मचाया धमाल
Uttarkashi Video: 25 सेकंड में सबकुछ तबाह…बदहवास भागते दिखे लोग, धराली का रोंगटे खड़े करने वाला VIDEO
Viral Video: शेरनी पर लकड़बग्घों का हमला, ‘सुपरमैन’ की तरह एंट्री मार शेर ने मचाई खलबली, देखें वीडियो
Viral Video: नल के ऊपर चढ़कर नहाते दिखा सांप, वीडियो देखकर उड़ जाएंगे होश