Kanpur Market Fire News: कानपुर. में 45 घण्टे से आग की लपटों से कपड़ा बाजार जल रहा है. 7 टावरों को आग ने अपनी चपेट में ले लिया है. यहां की छोटी छोटी करीब 11 सौ दुकानों में लाखों रुपये जल रहे हैं. दमकल की टीम 45 घण्टे से लगातार काबू पाने में लगी हुई है.आग से करीब 25 अरब से ज्यादा के नुकसान की क्षति हुई है.शनिवार को सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी कपड़ा बाजार की हालत देखने पहुचे और व्यापारियों से वार्तालाप की.इस दौरान अखिलेश यादव ने सरकार पर जमकर जुबानी हमला बोला है. यूपी का सबसे बड़ा रेडीमेड और होजरी का बाजार है. गुरूवार देररात शॉटसर्किट से लगी आग
संबंधित खबर
और खबरें