पैरा थ्रो बॉल प्रतियोगिता में भारत के लिए स्वर्ण जीतने वाली असुंता टोप्पो को मिला झारखंड गौरव सम्मान

झारखंड की पारा एथलीट असुंता टोप्पो ने पैरा थ्रो बॉल प्रतियोगिता में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीतकर भारत का मान बढ़ाया है. असुंता की इस उपलब्धि पर उन्हें प्रभात खबर की ओर से झारखंड गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया है.

By AmleshNandan Sinha | April 16, 2024 1:54 PM
an image

झारखंड की पारा एथलीट असुंता टोप्पो ने पैरा थ्रो बॉल प्रतियोगिता में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीतकर भारत का मान बढ़ाया है. असुंता की इस उपलब्धि पर उन्हें प्रभात खबर की ओर से झारखंड गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया है. असुंता गुमला जिले की चैनपुर प्रखंड की रहने वाली हैं. असुंता टोप्पो नि:शक्त हैं. माता-पिता नहीं रहे. आर्थिक तंगी के बीच 1000 रुपये विकलांग पेंशन एवं बड़ी बहन की मदद से असुंता ने पीजी तक की पढ़ाई की. असुंता खपड़ैल घर में रहती हैं. आर्थिक तंगी में भी पैरा थ्रो बॉल प्रतियोगिता में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता. अभी पांच दिन पहले मलेशिया में भी देश के लिए गोल्ड मेडल जीता है. मलेशिया जाने के लिए जारी जिला परिषद सदस्य ने 60 हजार रुपये असुंता को दिये थे. इसके बाद मलेशिया जाकर पैरा थ्रो बॉल में गोल्ड मेडल जीता.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version