VIDEO: बगहा पुलिस ने शराब का खेप पकड़ा, दाल और चीनी की बोरी के नीचे मिले शराब भरे कार्टून

VIDEO: बगहा पुलिस ने शराब का खेप बरामद किया. पिकअप वैन में दाल और चीनी की बोरी के नीचे देखिए कैसे छिपाकर ला रहे थे.

By ThakurShaktilochan Sandilya | March 4, 2024 2:12 PM
feature

बिहार के पुलिस जिला बगहा अंतर्गत धनाहा थाना की पुलिस ने वाहन जांच के क्रम में शराब का खेप बरामद किया है. रतवल चेक पोस्ट पर पिकप वैन में छुपाकर रखी गयी1145 लीटर विदेशी शराब को बरामद किया है .वहीं पुलिस ने मौके से वाहन चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है . एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि महाशिवरात्रि व होली पर्व के साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस जिला अंतर्गत सभी थानाध्यक्षों को अलर्ट मोड़ में रहने का निर्देश दिया गया था. इसी क्रम में धनहां थानाध्यक्ष धर्मवीर कुमार भारती द्वारा रतवल चेक पोस्ट पर सघन वाहन जांच चलाया जा रहा था. पुलिस की टीम ने दूर से एक पिकप वैन आते देखा तो उसे रोक कर पूछताछ किया गया. इस दौरान वाहन चालक की बात से गतिविधि संदिग्ध लगी. जब तलाशी ली गई तो पिकप वैन में दाल व चीनी के बोरी के नीचे कार्टून में छुपाकर रखा 1145 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version