कोविड-19 संकट के बीच एक मई से 18 प्लस के वैक्सीनेशन की भी तैयारी, बंगाल में फ्री कोरोना वैक्सीन पर संकट?

Bengal Corona Update: बंगाल में बढ़ते कोरोना संक्रमण ने चिंता बढ़ा दी है. पिछले 24 घंटे में 16,000 से ज्यादा संक्रमण के मामले मिले हैं, इसने टेंशन भी बढ़ाई है. वहीं, पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी की सरकार ने वैक्सीनेशन की प्रक्रिया से जुड़ी गाइडलाइंस जारी की है, जिसके आधार पर बोला जा रही है कि बंगाल में वैक्सीनेशन की मुश्किलें बढ़ सकती है. कोरोना वैक्सीन के फ्री में मिलने के दावे की हवा भी निकल जाएगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2021 4:27 PM
an image

Bengal Corona Update: बंगाल में बढ़ते कोरोना संक्रमण ने चिंता बढ़ा दी है. पिछले 24 घंटे में 16,000 से ज्यादा संक्रमण के मामले मिले हैं, इसने टेंशन भी बढ़ाई है. वहीं, पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी की सरकार ने वैक्सीनेशन की प्रक्रिया से जुड़ी गाइडलाइंस जारी की है, जिसके आधार पर बोला जा रही है कि बंगाल में वैक्सीनेशन की मुश्किलें बढ़ सकती है. कोरोना वैक्सीन के फ्री में मिलने के दावे की हवा भी निकल जाएगी. दरअसल, चुनाव प्रचार में टीएमसी और बीजेपी ने सरकार बनने पर फ्री कोरोना वैक्सीन देने का वायदा किया है. इसी बीच मंगलवार को पश्चिम बंगाल की सरकार ने निजी अस्पतालों के लिए कोरोना वैक्सीनेशन से जुड़ी गाइडलाइंस जारी की है. इस फैसले के तहत कोरोना वैक्सीनेशन से जुड़ी कई दिशानिर्देश जारी किए गए हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version