
Bengal Chuanv 2021: बंगाल चुनाव के तीसरे फेज के बाद सियासी पारा और गर्मी दोनों बढ़ रही है. राजनीति में घटाव-जोड़ और गठजोड़ के फेमस नेताओं के बीच जुबानी जंग तीखी हो चुकी है. सियासी हलकों में अल्पसंख्यकों के वोटबैंक के कई कयास हैं तो बंगाल के कई नामों पर अजब-गजब दावे. अल्पसंख्यकों के वोटबैंक पर नजर गड़ाए फुरफुरा शरीफ के पीरजादा अब्बास सिद्दीकी और AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी पर भी चुनावी बयान दिए जा रहे हैं. ममता बनर्जी दोनों पर तंज कस रही हैं तो पीएम मोदी ने इशारों-इशारों में बहुत कुछ ना कहकर भी बहुत कुछ कह दिया.