Home Video TMC को ‘अपनी बेटी’ की चिंता तो BJP ने छेड़ा है ‘पीसी जाओ’ वाला राग, पश्चिम बंगाल में जमीन ही नहीं सोशल मीडिया पर भी जंग

TMC को ‘अपनी बेटी’ की चिंता तो BJP ने छेड़ा है ‘पीसी जाओ’ वाला राग, पश्चिम बंगाल में जमीन ही नहीं सोशल मीडिया पर भी जंग

0
TMC को ‘अपनी बेटी’ की चिंता तो BJP ने छेड़ा है ‘पीसी जाओ’ वाला राग, पश्चिम बंगाल में जमीन ही नहीं सोशल मीडिया पर भी जंग

Bengal Social Media Campaign: पश्चिम बंगाल में चुनावी घमासान जारी है. विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है. लेकिन, सियासी दल एक-दूसरे पर हमले करने में जुटे हैं. जनसभा के अलावा सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक-दूसरे पर आरोपों के तीर चलाए जा रहे हैं. सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस और बीजेपी समर्थकों में जमीन और सोशल मीडिया पर भी हर दिन जंग हो रही है. तृणमूल कांग्रेस ने ममता बनर्जी के लिए बंगाल को चाहिए अपनी बेटीका नारा दिया तो बीजेपी ने दीदी से बंगाल की जनता चाहती है मुक्ति अभियान चला डाला. यहां देखिए हमारी खास पेशकश.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version