Navratri 2022: मां दुर्गा की भक्ति में डूबे पवन सिंह, रिलीज हुआ भोजपुरी एक्टर का गीत ‘सातो बहिनिया अईली’

Sato Bahiniya Aili song: गाना 'सातो बहिनिया अईल' में पवन सिंह मां दुर्गा की भक्ति में लीन नजर आ रहे हैं. इस देवी पचरा गीत में पवन सिंह ने माता जी के रूप श्रृंगार का वर्णन अपनी मधुर वाणी में किया है, जो कि सुनने में श्रोताओं को बहुत पसंद आ रहा है.

By Budhmani Minj | September 26, 2022 12:31 PM
feature

Navratri 2022: आज से शारदीय नवरात्र शुरू हो चुका है. इस मौके पर भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह ने मां दुर्गा की स्तुति में गाना ‘सातो बहिनिया अईली’ लेकर आये हैं, जो वायरल हो गया. यह गाना यूट्यूब पर ट्रेंड भी कर रहा है. यह गाना वेब म्यूजिक से रिलीज हुआ है. गाने को रिलीज हुई अभी 24 घंटे भी नहीं हुए और इसे 1.5 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. यह गाना मंदिर और पूजा पंडालों में बजने लगा है. इस गाने को माता के भक्तों के बीच खूब सुना जा रहा है. गाना ‘सातो बहिनिया अईल’ में पवन सिंह मां दुर्गा की भक्ति में लीन नजर आ रहे हैं. इस देवी पचरा गीत में पवन सिंह ने माता जी के रूप श्रृंगार का वर्णन अपनी मधुर वाणी में किया है, जो कि सुनने में श्रोताओं को बहुत पसंद आ रहा है. पवन सिंह ने कहा कि शक्तिस्वरूपा मां जगदम्बा सबों का कल्याण करें. हम अपने इस गाने को माता रानी के चरणों में समर्पित करते हैं और उनके भक्तों से आग्रह है कि वे हमेशा अपना प्यार और आशीर्वाद बनाये रखें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version