Bihar: धनकुंड नाथ महादेव की पूजा किए बिना किसान शुरू नहीं करते खेती

श्रावण मास में सभी शिव मंदिरों की रौनक काफी बढ़ गई है. खासकर प्राचीन मंदिरों की महत्ता कुछ ज्यादा बढ़ गई है. ऐसे ही मंदिरों में से एक है बांका जिले का धोरैया प्रखंड के मकैता बबुरा पंचायत अंतर्गत धनकुंडनाथ शिव मंदिर, जो भागलपुर-बांका जिला की सीमा पर अवस्थित सन्हौला-जगदीशपुर मुख्य सड़क मार्ग के उत्तर दिशा में स्थित है. वर्तमान में धनकुंडनाथ भागलपुर, बांका जिले व गोड्डा जिले के श्रद्धालुओं के आस्था का केंद्र बिंदु बना हुआ है.

By Mahima Singh | July 27, 2024 2:11 PM
an image
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version