प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मंगलवार को अहमदाबाद से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 13,278 करोड़ रुपये की लागत से पूर्व मध्य रेलवे की कई रेल परियोजनाओं को हरी झंडी दिखाई, जिनमें पटना जंक्शन से लखनऊ के गोमतीनगर, न्यू जलपाईगुड़ी और रांची बनारस वंदे भारत एक्सप्रेस शामिल हैं
न्यू जलपाईगुड़ी से पटना वंदे भारत एक्सप्रेस
न्यू जलपाईगुड़ी से पटना जंक्शन के बीच चलने वाली ट्रेन नंबर 22233 न्यू जलपाईगुड़ी वंदेभारत एक्सप्रेस 14 मार्च से ही चलेगी. यह ट्रेन गुरुवार को 5:15 बजे न्य जलपाईगुड़ी स्टेशन से खुलेगी. इसके बाद 6:15 बजे किशनगंज, 7:45 बजे कटिहार और 12:10 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी. वहीं वापसी में यह ट्रेन पटना जंक्शन से दोपहर 13 बजे खुलेगी. इसके बाद 17:35 बजे कटिहार, 18:44 बजे किशनगंज और 20 बजे न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन पर पहुंचेगी.
पटना गोमती नगर वंदे भारत एक्सप्रेस
पटना से अयोध्या होते हुए लखनऊ के गोमती नगर तक जाने वाली ट्रेन नंबर 22345 पटना गोमती नगर वंदे भारत एक्सप्रेस पटना जंक्शन से 18 मार्च को सुबह 06:05 बजे खुलेगी. इसके बाद 6:45 बजे आरा, 7:20 बक्सर, 8:35 डीडीयू, 9:20 वाराणसी, 12:15 अयोध्या धाम होते हुए दोपहर 14:30 बजे लखनऊ के गोमती नगर स्टेशन पहुंचेगी. वहीं वापसी में यह ट्रेन गोमतीनगर से दोपहर 15:20 बजे खुलेगी और संबंधित स्टेशनों पर रुकते हुए रात 23:45 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी.
रांची वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस
रांची से गया, सासाराम होते हुए वाराणसी तक जाने वाली ट्रेन नंबर 20887 रांची वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस रांची से 18 मार्च को सुबह 05.10 बजे खुलेगी. इसके बाद 06.10 बजे मूरी, 07.10 बजे बोकारो स्टील सिटी, 08.40 बजे कोडरमा, 10.00 बजे गया, 11.03 बजे सासाराम एवं 12.15 बजे पं.दीनदयाल उपाध्याय जं. रूकते हुए 13.00 बजे वाराणसी पहुंचेगी. वहीं, वापस में यह ट्रेन वाराणसी से वाराणसी से 16.05 बजे खुलेगी और संबंधित स्टेशनों पर रुकते हुए 23.55 बजे रांची पहुंचेगी
Viral Video: मुर्गा-मुर्गी का रोमांटिक Kiss, वायरल वीडियो ने मचाया धमाल
Uttarkashi Video: 25 सेकंड में सबकुछ तबाह…बदहवास भागते दिखे लोग, धराली का रोंगटे खड़े करने वाला VIDEO
Viral Video: शेरनी पर लकड़बग्घों का हमला, ‘सुपरमैन’ की तरह एंट्री मार शेर ने मचाई खलबली, देखें वीडियो
Viral Video: नल के ऊपर चढ़कर नहाते दिखा सांप, वीडियो देखकर उड़ जाएंगे होश