VIDEO: ट्रेन में आयी समस्या, लोको पायलट बोगी के नीचे से रेंगकर गए और पुल से लटककर ठीक कर आए

बिहार में एक ट्रेन में प्रेशर लिकेज की समस्या आयी तो लोको पायलट बोगी के नीचे से रेंगकर गए और पुल पर लटककर इसे ठीक कर दिया.

By ThakurShaktilochan Sandilya | June 22, 2024 12:08 PM
an image

बिहार के समस्तीपुर में एक ट्रेन में प्रेशर लीकेज की समस्या तब आ पड़ी जब ट्रेन एक पुल पर पहुंची. ट्रेन पुल पर ही खड़ी हो गयी. इस दौरान कहीं कोई रास्ता जब सामने नहीं दिखा तो ट्रेन में तैनात क्रू मोर्चा थामने बाहर आए. लोको पायलट ने इस दौरान जांबाजी दिखाई और जान पर खेलकर ही वो प्रेशर लिकेज को सही कर आए. इस दौरान पुल पर लटककर उन्होंने इसको सही किया. ट्रेन के नीचे पत्थरों पर रेंगकर वो आगे बढ़े. गर्मी से दम भी फूल रहा था लेकिन वो इस काम को पूरा करके ही माने. रेलवे अब क्रू को पुरुस्कार देकर सम्मानित करेगा. देखिए पूरा वीडियो..

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version