Video : हनी ट्रैप का शिकार होने से बचे बीजेपी विधायक सीपी सिंह

कल रात एक महिला का वीडियो कॉल आया था. मैंने जैसे ही फोन उठाकर कान में लगाया मुझे अशलील बातें सुनाई देने लगी.

By Raj Lakshmi | April 25, 2023 3:28 PM
an image

विधायक सीपी सिंह ने प्रेसवार्ता कर बताया कि कल रात एक महिला का वीडियो कॉल आया था. मैंने जैसे ही फोन उठाकर कान में लगाया मुझे अशलील बातें सुनाई देने लगी. मैंने फोन काटने का बहुत प्रयास किया. अंत में फोन स्विच ऑफ करना पड़ा. आज सुबह ही पूरे मामले को लेकर लालपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई है. सीपी सिंह ने बताया कि कॉल लगभग 30 सेकंड का रहा. मुझे वीडियो कॉल की आदत नहीं थी इसलिए मैंने फोन कान पर ही लगाया.

वह आगे कहते हैं कि मेरी आदत है कि मैं फोन को हमेशा अपने पास रखता हूं. चाहे कोई किसी भी वक्त फोन करे मैं उठा लेता हूं. कई बार इस तरह से मैनें लोगों की मदद भी की है. कल रात भी इसी तरह से मैनें फोन अपने पास रखा था. फोन पर मैंने बस हेल्लो-हेल्लो ही कहा होगा कि दूसरी तरफ से अशलील बात शुरू हो गई्.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version