BPSC Protest: बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा में कथित अनियमितताओं को लेकर अभ्यर्थियों का गुस्सा बढ़ता ही जा रहा है. अभ्यर्थियों ने परीक्षा को पूरी तरह से रद्द करने और नए सिरे से निष्पक्ष परीक्षा आयोजित करने की मांग की है. पटना के गांधी मैदान और गर्दनीबाग जैसे स्थानों पर अभ्यर्थियों ने जोरदार प्रदर्शन किया, जिसमें बड़ी संख्या में छात्र शामिल हुए. प्रशांत किशोर ने भी इस मामले में सक्रिय भूमिका निभाई और सरकार से छात्रों की मांगों पर ध्यान देने की अपील की. उन्होंने पटना के गांधी मैदान में आमरण अनशन शुरू कर दिया है. किशोर ने कहा, “छात्रों के साथ अन्याय नहीं होने देंगे. जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती, तब तक संघर्ष जारी रहेगा.” अभ्यर्थियों का कहना है कि परीक्षा में प्रश्न पत्र लीक और गड़बड़ी की शिकायतों के बावजूद केवल एक केंद्र पर दोबारा परीक्षा कराना पर्याप्त नहीं है. उनका मानना है कि यह छात्रों के साथ धोखा है और पूरी परीक्षा को रद्द कर नए सिरे से आयोजित करना ही समाधान है. रविवार को पटना में प्रदर्शन के दौरान पुलिस और छात्रों के बीच टकराव की स्थिति भी देखने को मिली. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए लाठीचार्ज और वाटर कैनन का सहारा लिया। इसके बावजूद छात्रों का विरोध जारी है. अभ्यर्थियों का साफ कहना है कि वे दोबारा परीक्षा नहीं देंगे और अपनी मांग पूरी होने तक संघर्ष करते रहेंगे. इस मामले में अब सरकार पर दबाव बढ़ गया है कि वह छात्रों की समस्याओं का समाधान करे और उनके भविष्य को सुरक्षित करे.
BPSC से जुड़ी खबरों के लेटेस्ट अपडेट के लिए यहां क्लिक करें
Also Read: BPSC Protest: खान सर पर चेहरा चमकाने और आंदोलन हाईजैक करने का आरोप, देखें वीडियो
Also Read: BPSC 70th Re Exam: पटना में आमरण अनशन पर प्रशांत किशोर, देखें वीडियो
Viral Video: मुर्गा-मुर्गी का रोमांटिक Kiss, वायरल वीडियो ने मचाया धमाल
Uttarkashi Video: 25 सेकंड में सबकुछ तबाह…बदहवास भागते दिखे लोग, धराली का रोंगटे खड़े करने वाला VIDEO
Viral Video: शेरनी पर लकड़बग्घों का हमला, ‘सुपरमैन’ की तरह एंट्री मार शेर ने मचाई खलबली, देखें वीडियो
Viral Video: नल के ऊपर चढ़कर नहाते दिखा सांप, वीडियो देखकर उड़ जाएंगे होश