Viral Video: उत्तर प्रदेश के झांसी से एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. जहां शादी में दुल्हन की विदाई किसी कार या डोली में नहीं बल्कि दर्जन भर बुलडोजर के साथ की गई. जब लोगों ने यह नजारा देखा तो उनकी आंखें खुली की खुली रह गईं. बताया जा रहा है कि झांसी में 20 फरवरी को राहुल नाम के एक व्यक्ति की शादी करिश्मा से हुई थी. शादी होने के बाद जब सुबह विदाई का समय आया, तभी अचानक से घर के बाहर पूरे 12 बुलडोजर की लाइन लग गई. जिसे देख लोग हैरान रह गए. पहले तो उन्हें विश्वास नहीं हुआ कि इसमें लड़की विदा होगी, लेकिन कुछ देर बाद जब उनकी विदाई का काफिला बुलडोजर में निकला तो, रास्ते पर लोग खड़े हो देखते रह गए. वहां मौजूद कई लोगों ने इसका वीडियो भी बनाया. सोशल मीडिया पर इस अनोखी विदाई का वीडियो धूम मचा रहा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर वीडियो को शेयर किया गया@PradeepSharma_9 नाम के यूजर ने.
संबंधित खबर
और खबरें