Sawan 2023: यूपी के कानपुर में पनकी स्थित नागेश्वर महादेव का धाम और सैकड़ों वर्ष पुराना एक तालाब है. इस तालाब में कछुओं की संख्या अत्यधिक है. इसलिये इस जगह का नाम कछुआ तालाब पड़ गया. मंदिर में दर्शन करने आने वाले लोगों का कहना है कि जब से यह मंदिर बना है तब से यह तालाब यहा पर है. इस तालाब में अपने आप कछुए आ गए जो कभी भी गायब नहीं हुए. इस तालाब में हमेशा कछुए मौजूद रहते है, इसलिए सरोवर का नाम कछुआ तालाब पड़ गया.
संबंधित खबर
और खबरें