Cancer free Jharkhand: अविवाहित आदिवासी लड़कियों में प्री सर्वाइकल कैंसर के लक्षण चिंता का विषय

Cancer free Jharkhand: गुवा में 500 से अधिक आदिवासी महिलाओं की जांच जननी सुरक्षा के तहत की गई. इनमें से 70 फीसदी महिलाओं के जननांग में सूजन पाया गया.

By Neha Singh | June 15, 2024 5:16 PM
an image

Cancer free Jharkhand: झारखंड को सर्वाइकल कैंसर से मुक्त कराने का अभियान अब सारंडा पहुंच चुका है. 14 जून को गुवा में 500 से अधिक आदिवासी महिलाओं की जांच जननी सुरक्षा के तहत की गई. इनमें से 70 फीसदी महिलाओं के जननांग में सूजन पाया गया. इसके अलावा 10 महिलाओं में सर्वाइकल प्री कैंसर के भी लक्षण पाए गए. आदिवासी लड़कियों में सर्वाइकल प्री कैंसर के लक्षण मिलना बेहद चौंकाने वाला है. सर्वाइकल प्री कैंसर के लक्षण वाली महिलाओं को तत्काल क्रॉयो प्रक्रिया द्वारा प्री कैंसर से मुक्त किया गया. इन महिलाओं को कैंप स्थल पर ही यह ट्रीटमेंट दी गई.सिविर में आने वाली सभी महिलाओं को 1 महीने के लिए आयरन फोलिक एसिड और कैलशियम की टैबलेट दी गई. ब्रेस्ट कैंसर से भी पीड़ित एक महिला कैंप में पाई गई. बता दें कि सारंडा आज भी सबसे घना जंगलों वाला और अति पिछड़ा इलाका है. सारंडा के गुवा गांव में हेल्थ कैंप का उद्धाटन पश्चिमी सिंहभूम के उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने किया.

Also Read: Jharkhand News: सारंडा की 500 महिलाओं में 70% के जननांग में सूजन, अविवाहित आदिवासी लड़कियों में सर्वाईकल प्री-कैंसर के लक्षण

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version