सुशांत सिंह राजपूत केस की होगी सीबीआई जांच, केंद्र सरकार ने मानी बिहार सरकार की सिफारिश

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की सच्चाई सामने आनी चाहिए. यह कहना है सुप्रीम कोर्ट का. दरअसल, केंद्र सरकार ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में बिहार सरकार की सीबीआई जांच की सिफारिश स्वीकार कर ली है. इसकी जानकारी केंद्र सरकार ने बुधवार को सुप्रीम कोर्ट को दी. न्यायमूर्ति ऋषिकेश रॉय की पीठ ने कहा कि अभिनेता की मौत के पीछे का सच सामने आना चाहिए. केंद्र की ओर से पेश महाधिवक्ता तुषार मेहता ने कोर्ट को बताया कि बिहार सरकार की सीबीआई जांच संबंधी सिफारिश स्वीकार कर ली गयी है. जबकि, सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि सुशांत सिंह की मौत की सच्चाई सामने आनी चाहिए.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 5, 2020 5:27 PM
an image


अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की सच्चाई सामने आनी चाहिए. यह कहना है सुप्रीम कोर्ट का. दरअसल, केंद्र सरकार ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में बिहार सरकार की सीबीआई जांच की सिफारिश स्वीकार कर ली है. इसकी जानकारी केंद्र सरकार ने बुधवार को सुप्रीम कोर्ट को दी. न्यायमूर्ति ऋषिकेश रॉय की पीठ ने कहा कि अभिनेता की मौत के पीछे का सच सामने आना चाहिए. केंद्र की ओर से पेश महाधिवक्ता तुषार मेहता ने कोर्ट को बताया कि बिहार सरकार की सीबीआई जांच संबंधी सिफारिश स्वीकार कर ली गयी है. जबकि, सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि सुशांत सिंह की मौत की सच्चाई सामने आनी चाहिए. मुंबई पुलिस की पेशेवर प्रतिष्ठा अच्छी है. लेकिन, बिहार पुलिस के ऑफिसर को कोरेंटिन करने से अच्छा संदेश नहीं गया है. वहीं, अभिनेत्री रिया को फिलहाल गिरफ्तारी से कोई राहत नहीं मिली है. बड़ी बात यह है कि सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने अपने बेटे को आत्महत्या के लिए उकसाने की शिकायत की है. इसमें बॉलीवुड अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के खिलाफ पटना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. पटना में दर्ज केस को मुंबई ट्रांसफर करने के लिए अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को सुनवाई हुई. सभी पक्षों को तीन दिन में रिया की याचिका पर जवाब दाखिल करना है. मुंबई पुलिस को जांच की स्टेटस रिपोर्ट भी दाखिल करनी है. मामले की अगली सुनवाई अगले हफ्ते होगी.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version