Champions Trophy: मेजबानी की जंग हारा पाकिस्तान, इस देश में खेलेगा हिन्दुस्तान, VIDEO

Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन हाईब्रिड मॉडल पर होगा. आईसीसी ने इसकी मंजूरी दे दी है. अब भारत अपने मुकाबले दुबई में खेलेगा. सेमीफाइनल और फाइनल की मेजबानी भी दुबई करेगा.

By AmleshNandan Sinha | December 13, 2024 9:47 PM
an image

Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी को लेकर फैसला हो गया है. यह आयोजन हाईब्रिड मॉडल पर होगा. आईसीसी ने इसकी मंजूरी दे दी है. भारत अब अपने मुकाबले दुबई में खेलेगा, जबकि बाकी मुकाबले पाकिस्तान में खेले जाएंगे. सेमीफाइनल और फाइनल भी दुबई में आयोजित किए जाएंगे. पाकिस्तान को इसके लिए कोई वित्तीय मुआवजा नहीं दिया जाएगा. हालांकि, 2027 के बाद पाकिस्तान को एक महिला आईसीसी इवेंट की मेजबानी मिलेगी. इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है. इसकी आधिकारिक पुष्टि होनी अब भी बाकी है. टूर्नामेंट का शेड्यूल भी अब तक जारी नहीं किया गया है. 2026 में भारत में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान की टीम भी भारत की यात्रा नहीं करेगी. पाकिस्तान अपने मुकाबले श्रीलंका में खेलेगा, जो सह मेजबान है. बीसीसीआई ने सुरक्षा चिंताओं का हवाला देकर पाकिस्तान की यात्रा करने से इनकार कर दिया था. एशिया कप में भी भारतीय टीम ने पाकिस्तान की यात्रा नहीं की थी और भारत के मैच श्रीलंका में खेले गए थे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version