
Chhath Puja 2020: हर तरफ लोक आस्था के महापर्व छठ का इंतजार हो रहा है. दिवाली के बाद छठ महापर्व की तैयारियां शुरू हो चुकी है. महापर्व छठ कब और कैसे शुरू हुआ इस की कोई ठोस जानकारी नहीं है. कई कहानियां प्रचलित हैं. मान्यता के अनुसार इसकी शुरूआत महाभारत काल में हुई थी. ऐसा बताया जाता है कि सबसे पहले सूर्य पुत्र कर्ण ने सूर्यदेव की पूजा की. हालांकि, कर्ण प्रतिदिन सूर्य की आराधना करते थे ना कि छठ का पर्व मनाते थे. यहां देखिए छठ महापर्व से जुड़े हर सवाल के जवाब.