छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने प्रदेश में परिवर्तन यात्रा की शुरुआत की. पार्टी का दावा है कि यात्रा को छत्तीसगढ़ की जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है. बीजेपी के मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी ने बताया कि जहां भी हमारी परिवर्तन यात्रा जा रही है, वहां के लोगों का अपार समर्थन मिल रहा है. चारों ओर जो जनसैलाब हम देख पा रहे हैं, उससे यही निष्कर्ष निकलता है कि इस बार भूपेश बघेल की सरकार सत्ता में नहीं आने वाली. सूबे में भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई में फिर से सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष अरुण साव के नेतृत्व में परिवर्तन यात्रा चल रही है. मिल रहे जनसमर्थन से हम सब उत्साहित हैं. कार्यकर्ता भी उत्साहित हैं. यह परिवर्तन यात्रा छत्तीसगढ़ में परिवर्तन लाकर रहेगा. ऐसा हमारा विश्वास है. बीजेपी ने परिवर्तन यात्रा का एक वीडियो भी जारी किया है. आप भी देखें ये वीडियो.
संबंधित खबर
और खबरें