Viral Video: बच्चे ने खिलौने की धुन पर स्ट्रीट डॉग्स को नचाया,वीडियो हुआ वायरल

Viral Video: बच्चे के खिलौने की धुन पर स्ट्रीट डॉग्स मस्ती में झूमते दिखे. इनकी ये अनोखी जुगलबंदी देखकर लोग अपने चेहरे की मुस्कान रोक नहीं पा रहे है.

By Neha Kumari | February 8, 2025 2:31 PM
an image

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक बड़ा ही अनोखा और मजेदार वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि एक बच्चा रास्ते पर हाथों में खिलौने का बीन लिए खड़ा है.वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि जैसे ही बच्चा खिलौने के बीन को बजाता है, वैसे ही वहां मौजूद सारे स्ट्रीट डॉग्स जोर से चिलाते हुए नाचने लगते हैं. बच्चे के खिलौने की धुन पर स्ट्रीट डॉग्स ऐसे नाचते हैं जैसे नागिन बीन की धुन पर नाचती है. बच्चे और कुत्ते के बीच का यह मासूमियत भरा पल लोगों के दिलों को छू रहा है. सोशल मीडिया पर तेजी से लोग इस वीडियो को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर आनंद ले रहे हैं. इस वीडियो को आप देख सकते है @ajay_writer_x and @ajay_yadav_x के इंस्टाग्राम अकाउंट पर.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version