
हिंदुत्व की तुलना आईएसआईएस और बोको हरम से करने पर गहराए विवाद पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने सफाई दी है. उन्होंने कहा, ‘मैंने यह नहीं कहा कि वे एक जैसे हैं आईएसआईएस और हिंदुत्व. मैंने कहा है कि वे समान हैं.’ वहीं, भाजपा पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि मुझे अफसोस है कि मैंने यह किताब अंग्रेजी में लिखी. भाजपा और हिंदूवादी संगठनों को निशाने पर लेते हुए कांग्रेसी नेता सलमान खुर्शीद ने कहा बेचारे विरोध करने वालों की अंग्रेजी कमजोर है. देखिए पूरी खबर..