चक्रवात रेमल मचा रहा तबाही, मिजोरम में अबतक 27 की मौत

चक्रवाती तूफान रेमल मिजोरम में तबाही मचा रहा है. मिजोरम में 27 लोगों की मौत हो गइ है. तयाया जा रहा है कि भूस्ख्लन के कारण ये घटना हुई है.

By Raj Lakshmi | May 29, 2024 8:09 AM
an image

चक्रवाती तूफान रेमल मिजोरम में तबाही मचा रहा है. मिजोरम में भूस्खलन होने के कारण 27 लोगों की मौत हो गइ है. इस घटना पर मिजोरम के सीएम ने भी दुख जताया है. इसके साथ ही उन्होंने मृतक के परिजनों के लिए मुआवजा राशी की भी घोषणा की है. मृतक के परिजनों को 4-4 लाख रूपये मुआवजे के तौर पर दिए जायेंगे. घटना पर राष्ट्रपति दौपदी मुर्मू ने भी दुख जताया है. उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट लिखा कि मिजोरम में आइजोल के पास पत्थर की खदान ढहने से लोगों की मौत के बारे में जानकर दुख हुआ. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं. मैं बचाव और राहत कार्यों की सफलता के लिए प्रार्थना करती हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं. आपको बता दें कि रेमल चक्रवात तबाही मचा रहा है. इसके कारण मेघालय में भारी बारिश हो रही है. भारी बारिश से दो लोगों की मौत भी हो चुकी है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version