Delhi G20 Summit Security Update NSG K9 Video : भारत की राजधानी दिल्ली जी-20 समिट के लिए पूरी तरह तैयार है. 9 और 10 सितंबर को होने वाले इस शिखर सम्मेलन के लिए सभी आवश्यक इंतजाम किये जा चुके हैं. मेहमानों के खाने-पीने से लेकर उनकी सुरक्षा तक, हर पहलू पर ध्यान दिया गया है. मेहमानों के लिए दिल्ली के 16 प्रमुख होटलों में 10,000 से अधिक कमरे बुक किये गए हैं. इन होटलों में मेहमानों को स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय व्यंजनों का स्वाद चखने का अवसर मिलेगा. जी-20 समिट में दुनिया के 20 सबसे शक्तिशाली देशों के नेता शामिल होंगे. इस सम्मेलन में वैश्विक अर्थव्यवस्था, आतंकवाद, जलवायु परिवर्तन जैसे मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. यह पहली बार है जब भारत जी-20 समिट की मेजबानी कर रहा है. इस आयोजन से भारत की वैश्विक स्तर पर प्रतिष्ठा को बढ़ावा मिलेगा. मेहमानों की सुरक्षा के लिए दिल्ली में 50,000 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. शहर के कई हिस्सों में सीसीटीवी कैमरे लगाये गए हैं और सुरक्षा जांच बढ़ा दी गई है. इस विशेष अवसर के लिए 20 विशेष रूप से प्रशिक्षित सुरक्षा सदस्य G20 आयोजन स्थलों पर ड्यूटी पर होंगे. करण, गूगल, जॉरो और उनके सहयोगी नाइट विजन ग्लास – डॉगल्स, वॉकी टॉकी सहित स्पेशल गैजेट्स से लैस होंगे. और हर बार जब वे छिपे हुए विस्फोटकों को सूंघकर पता लगाएंगे या बंधक बनाने वालों को मार गिराएंगे, तो वे शायद अपनी पूंछ हिलाएंगे क्योंकि ये राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड के विशिष्ट K-9 दस्ते के चार पैर वाले सैनिक हैं. जी हां, देश की राजधानी दिल्ली में 9-10 सितंबर को होने वाली G20 समिट की सुरक्षा भारतीय सेना का खोजी दस्ता और बम निरोधक दस्ता करेगा. दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर सुरक्षा चाकचौबंद है. दिल्ली में आनेवाले तमाम राष्ट्राध्यक्षों की सुरक्षा के लिए कमांडो से लेकर खुफिया एजेंसियों को भी लगाया गया है. अब इसी कड़ी में केंद्र सरकार ने के-9 स्क्वाॅड को भी दिल्ली बुला लिया है. दिल्ली पुलिस की डॉग स्क्वॉड यूनिट भी डमी विस्फोटकों का पता लगाने का प्रयास कर रही है. आपको बता दें कि इसे किसी भी फौजी दस्ते की तीसरी आंख कहा जाता है. इस दस्ते में खास तौर से ट्रेंड डॉग्स को रखा जाता है, जो किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सक्षम होते हैं. आइए जानते हैं कि के-9 स्क्वाॅड क्या है-
Viral Video: मुर्गा-मुर्गी का रोमांटिक Kiss, वायरल वीडियो ने मचाया धमाल
Uttarkashi Video: 25 सेकंड में सबकुछ तबाह…बदहवास भागते दिखे लोग, धराली का रोंगटे खड़े करने वाला VIDEO
Viral Video: शेरनी पर लकड़बग्घों का हमला, ‘सुपरमैन’ की तरह एंट्री मार शेर ने मचाई खलबली, देखें वीडियो
Viral Video: नल के ऊपर चढ़कर नहाते दिखा सांप, वीडियो देखकर उड़ जाएंगे होश