VIDEO: धनबाद एसीबी ने पांच हजार रुपये रिश्वत लेते राजस्व कर्मचारी को दबोचा

धनबाद की एसीबी (भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो) की टीम शिकायत मिलने के बाद लगातार कार्रवाई कर रही है. एसीबी की टीम ने तोपचांची अंचल कार्यालय में पदस्थापित राजस्व कर्मचारी सुशील कुमार सिन्हा को रिश्वत के 5 हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ दबोच लिया.

By Guru Swarup Mishra | September 14, 2023 5:11 PM
feature

धनबाद की एसीबी (भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो) की टीम घूसखोर कर्मियों पर शिकायत मिलने के बाद लगातार कार्रवाई कर रही है. एसीबी की टीम ने तोपचांची अंचल कार्यालय में पदस्थापित राजस्व कर्मचारी सुशील कुमार सिन्हा को रिश्वत के 5 हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ दबोच लिया. मौके से एसीबी की टीम ने घूसखोर राजस्व कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया. एसीबी की कार्रवाई से तोपचांची अंचल कार्यालय के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. कर्मचारी अपने दफ्तर छोड़ बाहर भाग निकले. बताया जा रहा है कि तोपचांची प्रखंड के सिंहडीह निवासी शरद कुमार महतो से राजस्व कर्मचारी नेशनल हाइवे पर जमीन अधिग्रहण से संबंधित रिपोर्ट धनबाद भू-अर्जन कार्यालय को सौंपने को लेकर रिश्वत मांगी थी. जिसकी शिकायत शिकायतकर्ता ने एसीबी की टीम से की थी. शिकायत मिलने के बाद एसीबी की टीम ने जाल बिछाकर घूसखोर राजस्व कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया. एसीबी डीएसपी जितेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि तोपचांची प्रखंड के सिंहडीह निवासी शरद कुमार महतो की शिकायत पर राजस्व कर्मचारी सुशील कुमार सिन्हा को 5000 रुपये घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया है. नेशनल हाइवे पर शरद कुमार महतो का जमीन का अधिग्रहण किया जा रहा था, जिसे लेकर धनबाद भू-अर्जन कार्यालय के द्वारा जमीन संबंधित रिपोर्ट की मांग की गई थी. रिपोर्ट सौंपने के एवज में 10,000 रुपये की मांग की गयी थी. एडवांस के रूप में 4 हजार रुपये देने के क्रम में एसीबी ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version