कोरोना की दवा ढूंढ़ने में जुटे हैं रांची के डॉ. अरूण सान्याल

डॉ. अरूण सान्याल शोधकर्ताओं की उस टीम के साथ हैं जो वर्जीनिया कॉमनवेल्थ यूनिवर्सिटी में दवाई पर शोध कर रही है. शोध को लेकर प्रभात खबर के वरिष्ठ संवाददाता राजीव पांडेय ने डॉ. अरूण सान्याल से बातचीत की. आईए जानते हैं कि उन्होंने क्या कुछ कहा.

By SurajKumar Thakur | May 9, 2020 6:29 PM
an image

कोरोना वायरस के इलाज के लिये कारगर दवाई की खोज में जुटी टीम में अहम भूमिका निभा रहे हैं डॉ अरूण सान्याल. करूण सान्याल की पैदाइश रांची की है. इनकी प्रारंभिक शिक्षा भी रांची में ही हुई. मेडिकल में भी शुरुआती दो साल की पढ़ाई इन्होंने रांची से की. बाद में दिल्ली चले गये. दिल्ली में एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी करने के बाद डॉ अरूण अमेरिका चले गये.

इस समय डॉ. अरूण सान्याल शोधकर्ताओं की उस टीम के साथ हैं जो वर्जीनिया कॉमनवेल्थ यूनिवर्सिटी में दवाई पर शोध कर रही है. शोध को लेकर प्रभात खबर के वरिष्ठ संवाददाता राजीव पांडेय ने डॉ. अरूण सान्याल से बातचीत की. आईए जानते हैं कि उन्होंने क्या कुछ कहा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version