VIDEO: राम मंदिर को लेकर विदेशों में भी उत्साह, मॉरीशस में हिंदुओं के लिए खास छुट्टी का ऐलान

अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी जोरों पर चल रही है. इस बीच एक बड़ी खबर मॉरीशस से आ रही है. दरअसल, मॉरीशस की सरकार ने एक अहम घोषणा की है जिसके तहत वहां 22 जनवरी को हिंदू आस्था वाले अधिकारियों को 2 घंटे की स्पेशल छुट्टी देने का ऐलान किया गया है.

By Mahima Singh | January 13, 2024 4:56 PM
an image

अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी जोरों पर चल रही है. इस कार्यक्रम पर पूरी दुनिया की नजर बनी हुई है. दुनियाभर में फैले हिंदू इस दिन का इंतजार कर रहे हैं जब भगवान राम को मंदिर में प्रवेश करवाया जाएगा. इस अवसर पर वो जश्न मामने की तैयारी कर रहे हैं. इस बीच एक बड़ी खबर मॉरीशस से आ रही है. दरअसल, मॉरीशस की सरकार ने एक अहम घोषणा की है जिसके तहत वहां 22 जनवरी को हिंदू आस्था वाले अधिकारियों को 2 घंटे की स्पेशल छुट्टी देने का ऐलान किया गया है. इस दौरान वे रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर होने वाले स्थानीय कार्यक्रमों में शिरकत कर सकेंगे. मॉरीशस सरकार की ओर से इस बाबत एक बयान जारी किया गया है जिसमें कहा गया है कि कैबिनेट ने अयोध्या में होने वाले राम मंदिर के उद्घाटन के दिन हिंदू धर्म के अधिकारियों को दो घंटे की विशेष छुट्टी देने पर सहमति व्यक्त की है. लिहाजा हिंदू आस्था के सार्वजनिक अधिकारी 22 जनवरी को 2 घंटे की स्पेशल छुट्टी पर रहेंगे. मॉरीशस सरकार ने कहा कि भारत में राम मंदिर एक ऐतिहासिक घटना है क्योंकि यह अयोध्या में भगवान राम की वापसी का प्रतीक है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version