ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर स्टारर फिल्म फाइटर का पहले दिन का कलेक्शन सामने आ गया है. सैकनिल्क के अनुसार, फाइटर भारत में सभी भाषाओं में अपने पहले दिन 22 करोड़ रुपये की कमाई करने में सफल रही. गणतंत्र दिवस सप्ताहांत पर पड़ने के कारण फाइटर के कलेक्शन में बढ़ोतरी की उम्मीद है. मूवी में ऋतिक पैटी के रोल में है. मूवी में अनिल कपूर, संजीदा शेख, करण सिंह ग्रोवर और अक्षय ओबेरॉय भी हैं. ओपनिंग डे पर फाइटर ने ऋतिक रोशन की पिछली एक्शन फिल्म वॉर और बैंग बैंग से कम का कलेक्शन किया. वॉर ने ओपनिंग डे पर 53 करोड़ की ओपनिंग की थी. जबकि बैंग बैंग ने अपने पहले दिन 27 करोड़ रुपये कमाए थे. हालांकि रिलीज के बाद फाइटर को तगड़ा झटका लगा है. मूवी रिलीज होने के बाद ये ऑनलाइन लीक हो गई है. फिल्म Filmywap, OnlineSerieswatches, 123Series, 123Seriesrulz, Filmyzilla पर 1080p, 720p, HD क्वालिटी में फ्री में डाउनलोड के लिए उपलब्ध है. निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने साझा किया कि उनके ‘पठान’ अभिनेता शाहरुख खान को आगामी फिल्म का ट्रेलर बहुत पसंद आया. फिल्म निर्माता ने बताया कि शाहरुख को फाइटर विलेन का लुक बहुत पसंद आया.
Also Read: Fighter OTT: थिएटर के बाद इस ओटीटी पर रिलीज होगी ऋतिक रोशन की फाइटर! जानें-कब और कहां देख सकेंगे
Viral Video: मुर्गा-मुर्गी का रोमांटिक Kiss, वायरल वीडियो ने मचाया धमाल
Uttarkashi Video: 25 सेकंड में सबकुछ तबाह…बदहवास भागते दिखे लोग, धराली का रोंगटे खड़े करने वाला VIDEO
Viral Video: शेरनी पर लकड़बग्घों का हमला, ‘सुपरमैन’ की तरह एंट्री मार शेर ने मचाई खलबली, देखें वीडियो
Viral Video: नल के ऊपर चढ़कर नहाते दिखा सांप, वीडियो देखकर उड़ जाएंगे होश