Home Badi Khabar Sawan 2023: सावन के दूसरे सोमवार पर बलकेश्वर महादेव मंदिर में उमड़ा आस्था का सैलाब

Sawan 2023: सावन के दूसरे सोमवार पर बलकेश्वर महादेव मंदिर में उमड़ा आस्था का सैलाब

0
Sawan 2023: सावन के दूसरे सोमवार पर बलकेश्वर महादेव मंदिर में उमड़ा आस्था का सैलाब

Sawan 2023: आगरा के प्रमुख शिवालय बलकेश्वर महादेव में सावन के दूसरे सोमवार पर भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा. अपने आराध्य भगवान शिव को देखने की ललक में लाखों शिव भक्त बलकेश्वर महादेव मंदिर पहुंच रहे हैं. सावन के दूसरे सोमवार पर बलकेश्वर महादेव मंदिर में भव्य मेले का और पूजन का आयोजन किया जाता है. इस दौरान आगरा की ऐतिहासिक परिक्रमा संपन्न कर लाखों शिवभक्त बलकेश्वर महादेव मंदिर पर आकर जलाभिषेक करते हैं और यहां उनकी परिक्रमा समाप्त होती है. भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन, जिला प्रशासन और मंदिर प्रशासन द्वारा कड़े इंतजाम किए गए हैं. बलकेश्वर महादेव मंदिर में आम दिनों में एक ही द्वार से भक्त प्रवेश करते हैं लेकिन सावन के दूसरे सोमवार पर भारी भीड़ की आशंका को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने मंदिर के दो गेट खोल दिए हैं. एक गेट से एंट्री की जा रही है और दूसरे गेट से भक्तों को बाहर की तरफ भेजा जा रहा है. वहीं मंदिर में भी बैरिकेडिंग की गई है ताकि किसी भी भक्तों को परेशानी का सामना ना करना पड़े.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version