Agra Yamuna Flood: आगरा में यमुना नदी का जलस्तर लगातार बढ़ने से बाढ़ का खतरा बढ़ता जा रहा है. सोमवार को कैलाश गांव के पास का तटबंध टूटने से 13 साल बाद शहर में भी पानी आ गया. कैलाश मंदिर समेत कई मंदिरों में पानी भर गया. कैलाश गांव में पानी भर जाने से बलदेव की ओर के 6 गांवों का संपर्क शहरी क्षेत्र से कट गया है. लोहिया नगर, तनिष्क राजश्री और दयालबाग की कॉलोनियों में पानी भर गया.
संबंधित खबर
और खबरें