Gadar 2: सनी देओल की फिल्म इस वजह से बॉक्स ऑफिस पर तोड़ेगी रिकॉर्ड, होगी ब्लॉकबस्टर

Gadar 2: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल की फिल्म गदर 2 की रिलीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. क्रिटिक्स अभी से ही सनी देओल की फिल्म को ब्लॉकबस्टर बता रहे हैं. आइये जानते हैं क्या कारण हैं इसके...

By Ashish Lata | August 5, 2023 10:42 AM
an image

Gadar 2: साल 2001 में, अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी सनी देओल, अमीषा पटेल और अमरीश पुरी की मुख्य भूमिकाओं वाली ‘गदर: एक प्रेम कथा’ ने बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये थे. ये उस समय की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक थी. फिल्म के जबरदस्त डायलॉग्स “हिंदुस्तान जिंदाबाद था, जिंदाबाद है, जिंदाबाद रहेगा” प्रसिद्ध हो गया और आज भी लोगों की जुबान पर है. अब फिल्म का दूसरा पार्ट गदर 2 रिलीज होने वाला है. हालांकि बड़ा सवाल यह है कि क्या फिल्म बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ पाएगी या नहीं. फैंस तारा सिंह, सकीना और जीते की जोड़ी को सुपरहिट बता रहे हैं. वहीं एडवांस बुकिंग भी जबरदस्त कमाई कर रही है. अगर गदर 2 सुपरहिट होगी, तो इसका सबसे बड़ा श्रेय कहानी पर जाती है. इस बार तारा सिंह अपने बेटे जीते के लिए पाकिस्तान जाएगा और दुश्मनों से भिड़ेगा. इसके अलावा फिल्म की स्टारकास्ट काफी तगड़ी है. ज्यादातर चेहरे पुराने है और कुछ नये लोगों की भी एंट्री हुई है. फिल्म 60 से अधिक देशों में और 5000 से अधिक स्क्रीन में रिलीज होने के लिए तैयार है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version