Ganesh Utsav 2023: रिद्धि और सिद्धि के साथ विराजमान होंगे गजानन, मूर्ति को अंतिम रूप दे रहे कारीगर

Ganesh Chaturthi 2023: 19 सितंबर से शुरू होने वाले गणेश उत्सव के लिए मूर्तियों को बनाने का दौर चल रहा है. जीटी रोड पर मूर्तियां बनाने वाले इस बार 3 फीट से लेकर 15 फीट तक मूर्ति बना रहे हैं. माना जा रहा है.

By Rajneesh Yadav | September 15, 2023 9:56 PM
an image

Ganesh Chaturthi 2023: 19 सितंबर से शुरू होने वाले गणेश उत्सव के लिए मूर्तियों को बनाने का दौर चल रहा है. जीटी रोड पर मूर्तियां बनाने वाले इस बार 3 फीट से लेकर 15 फीट तक मूर्ति बना रहे हैं. माना जा रहा है कि इस बार शहर में लगभग 3 हजार छोटी बड़ी गणेश प्रतिमाएं सार्वजनिक पंडालों में स्थापित की जाएगी.रिद्धि और सिद्धि के साथ विराजमान गणपति इस बार आकर्षण का केंद्र होंगे.यह मूर्तियां काफी महंगी है. जीटी रोड पर मूर्ति बना रहे कल्लू ने बताया कि इस बार 5 फ़ीट की गणपति मूर्तियों की मांग अधिक है. इसकी वजह छोटी प्रतिमाओं का पूजन और उनका विसर्जन करने में आने वाली सहूलियत है.बाजार में 101 रुपए से लेकर 11 हजार तक कि मूर्तियां आई हुई है. उन्होंने बताया कि 10 से 15 फीट वाली मूर्तियों की डिमांड इस बार दोगुनी है. यह मूर्तियां सार्वजनिक पंडालो के लिए बनाई जा रही हैं. इसके अलावा ऑर्डर पर इससे बड़ी भी मूर्तियां बनाई जा रही हैं.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version