Viral Video: एक सेकंड की देर और चली जाती जान! GRP कांस्टेबल ने चलती ट्रेन से बचाई जिंदगी, रौंगटे खड़े कर देगा ये वीडियो

Viral Video: कट‍क रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में गिरे एक यात्री को GRP कांस्टेबल तुलु बेहरा ने बचाया, बहादुरी और तत्परता की यह घटना CCTV में कैद हुई. यात्रियों और प्रशासन ने कांस्टेबल की सराहना की.

By Pushpanjali | June 7, 2025 6:03 PM
an image

Viral Video: कट‍क रेलवे स्टेशन पर एक बड़ा हादसा उस समय टल गया जब एक यात्री चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में फिसल गया और पटरी पर गिर पड़ा. वह ट्रेन के नीचे आने ही वाला था कि मौके पर तैनात GRP कांस्टेबल तुलु बेहरा ने अपनी जान की परवाह किए बिना तत्काल प्रतिक्रिया दी और उसे खींचकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया. यह पूरी घटना स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें कांस्टेबल की तत्परता और साहस साफ नजर आता है. तुलु बेहरा का यह कार्य न केवल कर्तव्यनिष्ठा का प्रतीक है, बल्कि मानवता की मिसाल भी है. रेलवे प्रशासन और यात्रियों ने उनकी सराहना की है. इस बहादुरी भरे कदम से एक अनमोल जान बची और यह साबित हुआ कि सतर्कता और समर्पण से बड़ा कोई हथियार नहीं होता.

Also Read: UPSC IAS: आईएएस Officer कैसे बनें? UPSC Crack करने के लिए हर Aspirant को पता होनी चाहिए ये बातें

Also Read: Success Story: मुश्किलें थीं…पर नहीं मानी हार, पहले JEE और फिर UPSC Topper बना चायवाले का बेटा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version