Coronavirus : Lockdown के बीच Haryana के लड़के ने Mexican Girl से रचायी शादी

निरंजन का दिल डाना पर आ गया. डाना ने भी निरंजन को दिल दे दिया. अब देश अलग, सरहद अलग, भाषा अलग और कल्चर अलग. लेकिन दिल कहां ये सब जानता है. वो तो बस अहसास जानता है. जो निरंजन और डाना में एक दूसरे के लिये उमड़ रहा था. हो गया प्यार.

By SurajKumar Thakur | April 16, 2020 3:16 PM
an image

हरियाणा का एक जिला है रोहतक. इसी रोहतक की सूर्य कॉलोनी में रहते हैं निरंजन. निरंजन कश्यप. भाईसाहब ने साल 2017 में एक ऑनलाइन स्पैनिश लैंग्वेज कोर्स में दाखिला लिया. इसी साल, इसी समय, एक मैक्सिकन लड़की डाना जोहेरी ने भी इसी कोर्स में दाखिला लिया. अब जब कॉलेज में प्यार हो सकता है तो ऑनलाइन कोर्स में क्यों नहीं. फिर क्या था. निरंजन भाईसाहब का दिल डाना पर आ गया. डाना ने भी निरंजन को दिल दे दिया. अब देश अलग, सरहद अलग, भाषा अलग और कल्चर अलग. लेकिन दिल कहां ये सब जानता है. वो तो बस अहसास जानता है. जो निरंजन और डाना में एक दूसरे के लिये उमड़ रहा था. हो गया प्यार.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version