Haryana Bus Fire: हरियाणा के नूंह जिले में ताउरू के पास शुक्रवार देर रात बड़ा हादसा हो गया. यहां एक चलती बस में आग लगने से कम से कम नौ लोगों की जलकर मौत हो गई. वहीं हादसे में 15 लोग घायल हो गए. यह घटना कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे पर देर रात करीब दो बजे हुई. पुलिस ने बताया कि बस में लगभग 60 लोग सवार थे और सभी पंजाब के होशियारपुर और लुधियाना के रहने वाले थे. ये लोग मथुरा-वृंदावन से लौट रहे थे. इसी दौरान बस में आग लग गई. पुलिस का कहना है कि बस में सवार सभी लोग आपस में सगे-संबंधी थे. सदर ताउरू के थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने घटना को लेकर कहा कि दुर्घटना में छह महिलाएं और तीन पुरुष समेत कुल नौ लोगों की मौत हो गई. जबकि हादसे में 15 लोग घायल हो गए हैं. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. चिकित्सकों ने कहा है कि सभी घायलों की हालत फिलहाल स्थिर है. वहीं पुलिस ने कहा है कि आग लगने के कारण का अभी तक पता नहीं चला है. इसकी जांच की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें