Haryana Bus Fire: हरियाणा में बस में आग लगने से नौ लोगों की मौत, 15 घायल, देखें- VIDEO

Haryana News: हरियाणा के नूंह में शुक्रवार देर रात बड़ा हादसा हो गया है. नूंह में एक टूरिस्ट बस में आग लग गई. हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई. वहीं दो दर्जन के करीब लोग घायल हुए हैं. बस में करीब 60 लोग सवार थे.

By Pritish Sahay | May 18, 2024 12:19 PM
feature

Haryana Bus Fire: हरियाणा के नूंह जिले में ताउरू के पास शुक्रवार देर रात बड़ा हादसा हो गया. यहां एक चलती बस में आग लगने से कम से कम नौ लोगों की जलकर मौत हो गई. वहीं हादसे में 15 लोग घायल हो गए. यह घटना कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे पर देर रात करीब दो बजे हुई. पुलिस ने बताया कि बस में लगभग 60 लोग सवार थे और सभी पंजाब के होशियारपुर और लुधियाना के रहने वाले थे. ये लोग मथुरा-वृंदावन से लौट रहे थे. इसी दौरान बस में आग लग गई. पुलिस का कहना है कि बस में सवार सभी लोग आपस में सगे-संबंधी थे. सदर ताउरू के थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने घटना को लेकर कहा कि दुर्घटना में छह महिलाएं और तीन पुरुष समेत कुल नौ लोगों की मौत हो गई. जबकि हादसे में 15 लोग घायल हो गए हैं. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. चिकित्सकों ने कहा है कि सभी घायलों की हालत फिलहाल स्थिर है. वहीं पुलिस ने कहा है कि आग लगने के कारण का अभी तक पता नहीं चला है. इसकी जांच की जा रही है.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version