VIDEO: झारखंड में झमामझ बारिश, 8 जनवरी से पड़ेगी कड़ाके की ठंड, जानें क्या कहता है विभाग

झारखंड में मौसम का मिजाज बदल गया है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक शाम होते ही मौसम ने करवट ले ली. शाम के करीब 4 बजते-बजते शहर में चारों और धुंध की हल्की चादर दिखने लगी और थोड़ी ही देर में झमाझम बारिश शुरू हो गई.

By Mahima Singh | January 5, 2024 5:55 PM
an image

झारखंड में मौसम का मिजाज बदल गया है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक शाम होते ही मौसम ने करवट ले ली. शाम के करीब 4 बजते-बजते शहर में चारों और धुंध की हल्की चादर दिखने लगी और थोड़ी ही देर में झमाझम बारिश शुरू हो गई. बता दें कि मौसम विभाग ने पहले ही पूर्वानुमान किया था कि नए साल में मौसम का मिजाज बदलेगा, इसका कारण है- पश्चिमी विक्षोभ. रांची समेत राज्य के कई हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई थी. मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के अनुसार हल्की बारिश और आकाश में बादल छाये रहने से न्यूनतम तापमान में बड़ा बदलाव नहीं आयेगा, लेकिन दो दिन के बाद ठंडी हवा चलने से न्यूनतम तापमान गिरने की संभावना है. इधर, सुबह में कुहासा छाये रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ के कारण आठ जनवरी को उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ने की आशंका जतायी है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version